By Sohel F Fidai :
वेस्टिन प्रोडक्शंस, नेक्स्ट वोल्यूम एवं टैलेंट टैंक प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत एक सिंगल म्यूजिक वीडियो “खता” ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अमोल कर्पे और ज़ैद राणा इसके प्रोड्यूसर्स हैं, जबकि अज़ीम राणा टैलेंट टैंक के फाउंडर हैं। इस रोमांटिक गीत में एक त्रिकोणीय प्रेम कथा की भी झलक मिलती है। यू ट्यूब और टिक टॉक पर इस गाने को पांच मिलियन दर्शकों का प्यार मिला है। इसमें टिक टॉक फेम सूरज पाल सिंह, यशी टैंक के साथ अंकिता आहुजा भी हैं। विकास नायडू प्रस्तोता, वीडियो निर्देशक, गीतकार, गायक हैं और साथी गायिका श्रेया जैन हैं। सुगत धनविजया संगीतकार हैं। वेस्टिन ग्रुप की इकाई वेस्टिन प्रोडक्शन है। वेस्टिन ग्रुप के डायरेक्टर मनीष राच के हाथों ऑफिस का उद्घाटन हुआ।
इस म्यूजिक वीडियो की सक्सेस पार्टी के अवसर पर दो नयी कम्पनियों की घोषणा की, कार्यालय का शुभारंभ किया। ‘किया’ स्टूडियो और ‘एनिमोशन’ पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो की घोषणा की गई। ‘किया’ स्टूडियो की देखरेख निखिल भाटनकर और एनिमोशन पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो की देखरेख करण चौकसी करेंगे। इस अवसर पर ‘मोसोमोसा’ नामक एक फैशन ब्रांड की भी घोषणा की गई, जिसका संचालन प्रिया व हुसैन करेंगे।
अगले महीने नये म्यूजिक वीडियो बनाने, जारी करने की बात है। इस कार्यालय से आगे वेब सीरीज व अन्य प्रोग्राम बनाने की भी योजना है। इनके वेब सीरीज का शीर्षक होगा – “सुधरने का क्या लोगे?”
Leave a Reply