By Sohel F Fidai :
कंगना रनौत की फ़िल्म पन्गा के ट्रेलर ने आते ही करोड़ो दिलो में बना ली अपनी जगह। शादी और बच्चे के बाद भी एक महिला की कबड्डी खेल के सपने को साकार करने के दूसरे मौको को कंगना के चाहनेवालो ने सर आंखों पर रखा और इतना प्यार दिया कि अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फ़िल्म पन्गा का ट्रेलर बन गया साल 2019 का अब तक सबसे कम वक़्त में सबसे ज्यादा देखे जानेवाला ट्रेलर ।
जी हा, 24 घंटे के अंदर इस ट्रेलर ने 44 मिलियन व्यू क्रॉस किये. फैन्स का इतना प्यार देखकर यही लग रहा हैं कि अब बॉलीवुड के ऐक्ट्रेस की फिल्मों के ट्रेलर को भी बराबरी का दर्जा मिल रहा हैं जो एक समय मे सिर्फ पुरुष प्रधान फिल्मो को ही मिलती थी ।
#panga#pangatrailer
@kanganateam @Ashwinyiyertiwari @panga @foxstarhindi
Leave a Reply