Sohel F Fidai…

बालीवुड के सुपरस्टार गोविन्दा दिखाई देंगे भोजपुरी फिल्म हल्फा मचाके गइल में । इस फिल्म में गोविन्दा पर भोजपुरिया अंदाज में खास डांस फिल्माया जायेगा। जिसके लिये भव्य सेट भी लगाया जायेगा। इस फिल्म का मुहूर्त संभावना सेठ के डांस के साथ किया गया जिसमें गोविन्दा खास मेहमान थे। यह मूहूुर्त मुंबई के मड आईलैंड स्थित नंदनवन में किया गया। फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नैय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार और एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर सुबोध सिंह कर रहे हैं।

Leave a Reply